सत्ता-संगठन में तालमेल की कमी को लेकर कुलदीप राठौर का बड़ा बयान, जानिए क्या बोले

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह जहां पहले ही सत्ता-संगठन में तालमेल की कमी होने की बात कह चुकी हैं, वहीं अब पार्टी के विधायक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने भी एक बड़ा बयान दिया है। शनिवार को शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने माना कि कहीं न कहीं सरकार को लेकर कार्यकर्ताओं में रोष है। उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी सत्ता में आई, उनकी अनदेखी नहीं होनी चाहिए। राठौर ने कहा कि संंगठन के ऐसे लोग जिन्होंने विपक्ष में रहते हुए पार्टी के लिए दिन-रात काम किया और जिनके दम पर पार्टी सत्ता में आई, उनके योगदान की अनदेखी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में राजनीतिक आधार पर जिन सैंकड़ों कार्यकर्ताओं पर केस बने, उन्हें अभी तक विदड्राॅ नहीं किया गया है।

राठौर ने कहा कि पूर्व सरकार के समय उन पर भी दर्जनों केस बने। उन्होंने कहा कि लगता है कि पार्टी के सत्ता में आने के बाद जो मान-सम्मान कार्यकर्ताओं को मिलना चाहिए था, उसमें कमी है, ऐसे में मुख्यमंत्री के साथ ही सरकार में बैठे लोगों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। प्रदेश सरकार में मंत्रियों के 3 पद रिक्त चल रहे हैं। माना जा रहा था कि जल्द ही मंत्रियों के पद भर दिए जाएंगे लेकिन प्रदेश में आई आपदा के चलते अब मंत्रियों के पद भरे जाने का मामला भी लटक गया है। अभी सरकार की प्राथमिकता प्रदेश में आपदा से नुक्सान से उभरने की है, ऐसे में मंत्री पद की दौड़ में शामिल चेहरों को कुछ इंतजार करना होगा।

निगम-बोर्ड में हो कार्यकर्ताओं की ताजपोशी

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात कर संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी की ताजपोशी निगम व बोर्ड में किए जाने की वकालत कर चुकी हैं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। इससे भी कार्यकर्ताओं में रोष बढ़ने लगा है। सत्ता-संगठन में अंदरखाते चल रही इस खींचतान का पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में भी नुक्सान हो सकता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours