पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश के रेड अलर्ट का असर देखने को मिला। शिमला में लैंडस्लाइड के कारण ढिंगू माता मंदिर को जाने वाली सड़क बंद हो चुकी है। लाहौल के जुंडा नाला और तेलिंग नाला में बाढ़ के बाद मनाली-लेह सड़क बंद हो गई है। कुल्लू में एनएच-305 औट-लुहरी मार्ग में फडेल नाला के पास भूस्खलन हो गया और मार्ग 4 घंटे तक बंद रहा। वहीं रोहतांग पास मार्ग में भी राहनीनाला के पास भूस्खलन होने से राहनीनाला से आगे रोहतांग तक का मार्ग यातायात के लिए बंद पड़ गया।
पंजाब में 8 दिन में ही जुलाई का कोटा पूरा हो गया है। शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। 1 जून से लेकर 8 जुलाई तक 140 एमएम के करीब बारिश हो चुकी हैै। शुक्रवार को पंजाब में में रिकॉडतोड़ 10 एमएम से ज्यादा बारिश हुई। वहीं, इस मानसून सीजन में पहली बार पूरे हरियाणा में एकसाथ अच्छी बारिश हुई। 24 घंटे में औसतन 7.10 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 32% ज्यादा है।
देश: 63% हिस्से तर, 27% अभी भी सू्खे
शनिवार तक देश के 63% हिस्सों में भारी से सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है। देश के 27% इलाकों में लगभग सूखे के हालात हैं। कम बारिश वाले राज्यों में झारखंड के सर्वाधिक पांच जिले हैं।
श्रीखंड यात्रा में भारी बारिश से रास्ता और जोखिम भरा होने व 3 दिन में 4 श्रद्धालुओं की मौत के कारण यात्रा पर दो दिन के लिए रोक लगा दी है।
कालका-शिमला रेल मार्ग पर शनिवार शाम करीब पांच बजे शिमला से कालका जा रही रेलमोटर कार कोटी -गुम्मन रेलवे स्टेशन के बीच अचानक डिरेल हो गई। रेल कार के दो पहिये ट्रैक से उतर गए। रेल में करीब 14 यात्री सफर कर रहे थे, सभी सुरक्षित हैं।
मानसूनी तंत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से देश के उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दो दिन तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और दिल्ली में भारी से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। श्रीनगर से जम्मू के बीच नेशनल हाईवे 44 पर पंथयाल सुरंग के मुहाने पर सड़क का बड़ा हिस्सा बहने से ट्रैफिक रोक दिया गया है।
+ There are no comments
Add yours