शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई हैं। इसीलिए सुक्खू मंगलवार को अचानक दिल्ली के लिए जुब्बड़हट्टी से नियमित फ्लाइट में गए। दरअसल, राज्य में नया हेलिकॉप्टर अभी आया नहीं है और पुराने की लीज 1 जून को खत्म हो चुकी है।
नया हेलिकॉप्टर लेने के लिए 15 जून को फिर से टेंडर लगाए गए हैं, जो 1 जुलाई को खुलेंगे। उसके बाद ही तय होगा कि नया कब तक आएगा। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री को मंगलवार को अचानक दिल्ली जाना था तो उन्हें जाने के लिए हेलिकॉप्टर नहीं था। चूंकि राज्य सरकार ने 1 जून से हेलिकॉप्टर की सेवाओं को बंद कर दिया है। ऐसा किए जाने से इस महीने हेलिकॉप्टर पर एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है। इससे सामान्य प्रशासन विभाग की बचत भी हुई है।
+ There are no comments
Add yours