Friday, May 17, 2024
Homeराजनीति51 वर्षों से बिजली, गैस, मोबाइल के बिना पहाड़ों पर रह रहा...

51 वर्षों से बिजली, गैस, मोबाइल के बिना पहाड़ों पर रह रहा ये शख्स, लोगों को दी यह सलाह

वक्त में अगर किसी को 1 घंटे के लिए भी मोबाइल से दूर कर दिया जाए तो उसका जीना मुहाल हो जाएगा. क्योंकि स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन गया है. लेकिन अगर हम कहें कि एक शख्स पिछले 51 वर्षों से बिजली, मोबाइल, इंटरनेट और गैस जैसी जरूरी चीजों के बगैर पहाड़ों पर रह रहा है तो क्या आप यकीन करेंगे? शायद नहीं, क्योंकि आज के जमाने में इस तरह की जिंदगी का तसव्वुर करना तो ना मुमकिन सा है.

इटली के 72 साल के फेब्रीजियो कार्डिनाली (Fabrizio Cardinali) करीब 51 साल से पहाड़ी इलाके में रह रहे हैं. वे बिजली या गैस का इस्तेमाल नहीं करते हैं, उसके बावजूद अपने जिंदगी से खुश हैं. फेब्रीजियो कार्डिनाली अपनी सफेद दाढ़ी में कार्ल मार्क्स, कवि वॉल्ट व्हिटमैन और सांता क्लॉज़ की तरह दिखते हैं.

फैब्रीज़ियो कार्डिनली को खुद को दुनिया से अलग करने में मुश्किलें आईं, लेकिन जब उन्हें यहां रहने की आदत हो गई तो उन्हें बाद कभी भी इस बात का अफसोस नहीं हुआ कि उनका फैसला गलत था. लगभग आधी सदी से, फैब्रीज़ियो कार्डिनली ने बिजली का इस्तेमाल नहीं किया है. फैब्रीज़ियो कार्डिनली की आजीविका फल और सब्जियां उगाना और जैतून का तेल निकालना है.

पहले वह बिल्कुल अकेले रह रहे थे लेकिन अब उसके साथ दो और लोग रह रहे हैं. 35 साल की एनीस दो साल पहले उनके साथ रहने के लिए आईं थी, जबकि उनकी दूसरी साथी 46 वर्षीय एंड्रिया हफ्ते के आखिर में अपनी मां से मिलने जाती हैं. फैब्रीज़ियो कार्डिनाली को कुछ लोगों के ज़रिए बहिष्कृत माना जाता है, लेकिन उनका मानना है कि वह बहिष्कृत नहीं है. 72 वर्षीय फैब्रीज़ियो का मानना है कि छोटे तबकों में सबसे अच्छी जिंदगी जी जा सकती है.

फैब्रीज़ियो कार्डिनली को खुद को दुनिया से अलग करने में मुश्किलें आईं, लेकिन जब उन्हें यहां रहने की आदत हो गई तो उन्हें बाद कभी भी इस बात का अफसोस नहीं हुआ कि उनका फैसला गलत था. लगभग आधी सदी से, फैब्रीज़ियो कार्डिनली ने बिजली का इस्तेमाल नहीं किया है. फैब्रीज़ियो कार्डिनली की आजीविका फल और सब्जियां उगाना और जैतून का तेल निकालना है.

पहले वह बिल्कुल अकेले रह रहे थे लेकिन अब उसके साथ दो और लोग रह रहे हैं. 35 साल की एनीस दो साल पहले उनके साथ रहने के लिए आईं थी, जबकि उनकी दूसरी साथी 46 वर्षीय एंड्रिया हफ्ते के आखिर में अपनी मां से मिलने जाती हैं. फैब्रीज़ियो कार्डिनाली को कुछ लोगों के ज़रिए बहिष्कृत माना जाता है, लेकिन उनका मानना ​​है कि वह बहिष्कृत नहीं है. 72 वर्षीय फैब्रीज़ियो का मानना ​​है कि छोटे तबकों में सबसे अच्छी जिंदगी जी जा सकती है.

फैब्रीज़ियो कार्डिनली ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि वो अपने तथाकथित स्मार्ट फोन से छुटकारा पाएं. फैब्रीज़ियो कभी-कभार आस-पास के इलाकों का सफर करते हैं. अपने दोस्तों से मिलते हैं, पारंपरिक (पुराने) तरीके से जैतून से तेल निकालते हैं, यहां तक कि डॉक्टर से भी जांच कराते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

109523
Views Today : 525
Total views : 411658

ब्रेकिंग न्यूज़