मेष राशि (Aries)- शनि आपकी राशि में नीच के माने गए हैं, इसलिए आने वाले 140 दिनों तक आपको विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. शनि आपकी जॉब को लेकर मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. इसलिए सोच समझ कर निर्णय लें, नहीं तो हानि उठाना तय है. बिजनेस में शनि कुछ लाभ की स्थिति बना सकते हैं. अपने सहयोगियों और कर्मियों के हितों का ध्यान रखें.
वृषभ राशि (Tauras)- शनि वक्री होकर कुछ नए अनुभव करा सकते हैं. विदेश की सैर भी करा सकते हैं. वहीं जो भारतीय दूसरों देशों में रह रहे हैं, वे यदि नागरिकता के लिए ट्राई कर रहे हैं तो उन्हें सफलता मिल सकती है. जॉब बदलने की सोच रहें तो सही समय आने वाला है. इस दौरान घर की समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा, आप इनसे बच नहीं सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)- शनि की विशेष दृष्टि रहेगी. इस दौरान आपके काम अटक सकते हैं. विवाह आदि कार्यों में भी विलंब हो सकता है. लेकिन इससे घबराएं नहीं. प्रयासों में कमी न लाएं. विदेश जाने का मौका मिल सकता है. बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती हैं. दांपत्य जीवन में आनंद कम रहेगा.
कर्क राशि (Cancer)- शनि की ढैय्या आपकी राशि पर पहले से ही चल रही है. ऐसे में ये समय गलतियां करने का नहीं है, बल्कि गलतियों से सीखने का है. शेयर मार्केट में निवेश सोच समझकर करें नहीं तो बड़ी हानि उठानी पड़ सकती है. कर्ज लेने की स्थिति बन रही है, बेहतर यही होगा कि पुराने कर्ज चुका लें उसके बाद ही कोई नया कर्ज लें. परेशानियों के बाद भी सफलताएं मिलने की प्रबल संभावनाएं नजर आ रही हैं.
सिंह राशि (Leo)- शनि की उल्टी चाल आपके लिए कुछ परेशानी तो कुछ मामलों में अच्छे परिणाम लाने वाली रहेगी. शनि वक्री होकर पार्टनरशिप में लाभ दिला सकते हैं. जीवनसाथी के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं.कई बार सफाई देनी पड़ सकती है. धन के मामले में लाभ हो सकता है. रूके हुए काम दोबारा शुरू हो सकते हैं.
कन्या राशि (Cancer)- शनि वक्री होकर सेहत संबंधी परेशानियां दे सकते हैं. कोई पुरानी बीमारी फिर उभर सकती है. धन का निवेश बहुत सोच समझकर करें. शेयर बाजार से लाभ हो सकता है. ऑफिस में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, कुछ नए काम शुरू हो सकते हैं. जीवनसाथी की कुछ बातें आपको नापसंद हो सकती हैं. लेकिन ये आप कह नहीं पाएंगे, जिस कारण तनाव हो सकता है.
तुला राशि (Libra)- शनि की प्रिय और उच्च राशि आपकी ही है. इसलिए आप की पांचों उंगली घी में होंगी. आप अपने लव पार्टनर को परिजनों से मिला सकते हैं. विदेश से लाभ की स्थिति बनी है. विद्यार्थी लक्ष्य पाने में सफल रहेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सफलता मिल सकती है. जो लोग अभी तक दिल की बात अपने लव पाटर्नर से नहीं कह पाए हैं वे इस दौरान अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- शनि की उल्टी चाल आपके लिए मिलेजुले फल लेकर आ रही है.इस दौरान ससुराल पक्ष से मनमुटाव हो सकता है. जिन लोगों के पास जॉब नहीं है या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अधिक परिश्रम करना होगा. माता की सेहत परेशानी का करण बन सकता है, सर्दी-जुकाम की शिकायत हो सकती है.
धनु राशि (Sagittarius)- शनि वक्री होकर आपको कुछ मामलों में सावधानी बरतने के लिए कह रहे हैं. इसके लिए आपको अभी से कमर कसनी होगी. साहस और आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी. मित्रों के सहयोग से महत्वपूर्ण कार्यों के गति देने में सफल रहेंगे. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा करने का अवसर बन सकता है. भूमि- मकान आदि से जुड़े कामों में रुकावट आ सकती है.
मकर राशि (Capricorn)- शनि वक्री धन संबंधी मामलों में कुछ अच्छे परिणाम दे सकते हैं. धन से जुड़े मामलों में आ रही रुकावट दूर हो सकती है. इस दौरान वाणी कठोर हो सकती है, जिस कारण परेशानी में फंस सकते हैं.दूसरों की बुराई करने से बचें. कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.
कुंभ राशि (Aquarius)- शनि आपकी ही राशि में विराजमान हैं और आपकी ही राशि में वक्री होने जा रहे हैं. शनि की उल्टी चाल का सबसे अधिक प्रभाव कुंभ राशि वालों पर ही देखने के मिलेगा. कुंभ राशि वालों को संघर्ष करना पडे़गा. कुछ मामलों में सफलता पाने को इंतजार करना पड़ सकता है. स्वभाव में कठोरता आ सकती है. राजनीति से जुड़े लोगों को अधिक परिश्रम करना होगा, जनता को समझाना होगा. भूमि से लाभ हो सकता है.
मीन राशि (Pisces)- शनि की चाल कुछ मामलों में लाभ तो कुछ में हानि लेकर आ सकती है. मकान, नए कार्यों पर धन का व्यय हो सकता है. यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं. बाल झड़ने की समस्या से परेशान रहेंगे.संतान के भविष्य को लेकर ऑवर थिकिंग की स्थिति बन सकती है. जॉब करने वालों के वेतन में वृद्धि हो सकती है.
+ There are no comments
Add yours