पंजाब दस्तक: बसी पंचायत के दोघरी नाला में पंचायत द्वारा निर्मित सम्पर्क सड़क के एक पुल का लेंटर डालते समय सेटरिंग टूटने के कारण धड़ाम से नीचे लटक गया। हादसे के दौरान काम पर लगे करीब एक दर्जन मजदूर और मिस्त्री वर्ग ने भाग कर जान बचाई।
हादसे में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। जबकि एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। हादसे की भनक लगते ही खंड विकास अधिकारी गोहर गोपी चंद पाठक ने टीम गठित कर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने हादसे की पुष्टि की है।
गोहर उपमंडल के बस्सी पंचायत में मनरेगा के तहत करीब पांच लाख से बन रहा पुल लेंटर डालते वक़्त टूट गया। पुल का लेंटर टूटने से मजदूरों में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में मजदूरों ने भाग कर जान बचाई।
+ There are no comments
Add yours