चंडीगढ़, सुरेन्द्र राणा: चंडीगढ़ के गवर्नमेंट स्कूलों से 10वीं पास करने वालों के लिए 11वीं में 85 फीसदी सीटें रिजर्व होंगी। हालांकि सीटों की अलॉटमेंट बोर्ड एग्जाम में मेरिट, स्टूडेंट की स्कूल प्रेफरेंस और उस स्कूल में सीट की उपलब्धता पर होगी। चंडीगढ़ एजुकेशन डिपार्टमेंट ने यह नई पॉलिसी इसी सेशन से लागू कर दी है।
डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने कहा कि पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित के निर्देशों के मुताबिक नई पॉलिसी के तहत चंडीगढ़ के गवर्नमेंट स्कूलों से 10वीं पासआउट्स को 100 प्रतिशत एडमिशन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए प्रॉस्पेक्टस ड्राफ्टिंग कमेटी बना दी गई है। कोर कमेटी में वह खुद, डिप्टी डायरेक्टर सुनील बेदी, डीईओ बिंदु अरोड़ा, डिप्टी डीईओ राजन जैन और पीजीटी डॉ. अमृता शामिल हैं।
ऐसे होंगी सीट्स अलॉट: 13875 सीटों में से 11794 रिजर्व
11वीं में साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल सब्जेक्ट्स में कुल 13,875 सीटें हैं। इनमें से 85% यानी 11794 सीटें गवर्नमेंट स्कूलों से 10वीं पास करने वालों के लिए रिजर्व होंगी। गवर्नमेंट स्कूलों से 10वीं पास के लिए 11794 सीटों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इन सीटों में से जो खाली रह जाएंगी, उन्हें चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों, अन्य राज्यों और अन्य बोर्ड्स के जनरल कैटेगरी पासआउट्स को उपलब्ध करवाया जाएगा।
15% यानी 2081 सीटें यूटी के प्राइवेट स्कूलों के पासआउट्स+अन्य राज्यों और अन्य बोर्ड्स के स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व होंगी।
यह सीटें यूटी के प्राइवेट स्कूलों + अन्य राज्यों और बोर्ड्स के पासआउट्स की मेरिट लिस्ट के आधार पर भरी जाएंगी।
रिजर्व केटैगरी में वैकेंट सीट्स को जनरल कैटेगरी में शिफ्ट किया जाएगा।
सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट के बाद उपलब्ध होंगे प्रॉस्पेक्टस और फॉर्म
एडमिशन प्रोसेस को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी संभालेगी। सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट आने के बाद प्रॉस्पेक्टस और फॉर्म www.chdeducation.gov.in पर उपलब्ध होंगे। 200 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस होगी। 2023-24 एडमिशंस के टेंटेटिव शेड्यूल के मुताबिक 10वीं के रिजल्ट की घोषणा के 7 दिन बाद पहली काउंसलिंग ऑनलाइन होगी। जरूरत होगी तभी दूसरी और तीसरी काउंसलिंग की जाएगी। कम्पार्टमेंट कैंडिडेट्स को कम्पार्टमेंट एग्जाम क्लीयर करने के अधीन प्राेविजनल एडमिशन दी जाएगी।
एडमिशन मेरिट की प्रिपरेशन
इंग्लिश, मैथेमेटिक्स, साइंस, सोशल साइंस और लैंग्वेज-2 में मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी।
अगर कैंडिडेट ने 10वीं में एक से अधिक लैंग्वेज (इंग्लिश के अतिरिक्त) को ऑप्ट किया है तो लैंग्वेज-2 के बदले जिस लैंग्वेज में कैंडिडेट ने ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, उन पर विचार किया जाएगा।
अगर स्कूल बोर्ड द्वारा लैंग्वेज-2 ऑफर नहीं की जाती है तो अन्य सब्जेक्ट में प्राप्त अंकों को माना जाएगा।
ओपन स्कूल एग्जामिनेशन के मामले में, जिन 5 सब्जेक्ट्स के आधार पर कैंडइडेट को सक्सेसफुल घोषित किया गया है, उसे माना जाएगा।
चंडीगढ़ में 42 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं। 18 स्कूल साइंस मेडिकल, 17 साइंस नॉन-मेडिकल, 23 स्कूल कॉमर्स, 39 स्कूल ह्यूमेनिटीज और 23 स्कूल वोकेशनल कोर्सेस ऑफर करते हैं। कुल 13875 सीटों में स्ट्रीमवाइज सीटें ऐसे बंटी हैं-
नंबर स्ट्रीम सीट्स
1 साइंस (मेडिकल और नॉन-मेडीकल) 3080
2 कॉमर्स 1980
3 आर्ट्स 7060
4 इलेक्टिव्स/स्किल कोर्सेस 1755
+ There are no comments
Add yours