Monday, May 20, 2024
Homeखेल-कूददूसरे वनडे में दिखा मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी का कहर, पावर प्ले...

दूसरे वनडे में दिखा मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी का कहर, पावर प्ले में झटके 4 विकेट

खेल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कंगारू टीम के गेंदबाजों ने 10 ओवर खत्म होने से पहले ही आधी भारतीय टीम को पवेलियन भेज दिया था.

इसमें मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी का कहर देखने को मिला, जिन्होंने अकेले भारतीय टीम के 4 अहम विकेट अपने नाम किए.

मिचेल स्टार्क ने शुरुआती 10 ओवरों में अकेले 5 ओवरों की गेंदबाजी के दौरान 28 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए, जिसमें शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल का विकेट शामिल था. स्टार्क इसी के साथ भारत के खिलाफ पावर प्ले के दौरान इस तरह की गेंदबाजी करने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए हैं.

मिचेल स्टार्क से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने एक वनडे मुकाबले में भारत के खिलाफ शुरुआती 10 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे, वहीं मिचेल जॉनसन ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया था. इसके अलावा पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

110517
Views Today : 269
Total views : 413213

ब्रेकिंग न्यूज़