नहीं कम हो रही ‘पठान’ के लिए दीवानगी, तीसरे दिन ही फिल्म ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

1 min read

मनोरंजन: शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड कमबैक फिल्म ‘पठान’ ने सिल्वर स्क्रीन पर गदर मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज होने के दो दिनों के अंदर 70 करोड़ के करीब का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया।

वर्ल्डवाइड भी फिल्म के आंकड़े इतने जबरदस्त हैं कि यह ‘पठान’ को बॉयकॉट करने वालों के लिए करारा जवाब हो सकता है। राजधानी की स्पीड को कमाई कर रही इस फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

शाह रुख खान ने पठान फिल्म से पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ थी। ‘पठान’ को लेकर जितनी हाइप थी, फिल्म का कलेक्शन उससे कहीं ज्यादा है। यह फिल्म ओवरसीज भी तहलका मचाए हुए हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 219 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

मल्टीप्लेक्स की कमाई

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी कि तीसरे दिन शाम 6 बजे तक नेशनल चेंज में ‘पठान’ ने 14 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने पीवीआर में 6.40 करोड़, आईनॉक्स में 4.80 करोड़ और सिनेपॉलिस में 2.80 करोड़ का कलेक्शन किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours