शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. शिमला शहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद भी डोर टू डोर प्रचार कर रहें हैं. संजय सूद का कहना है कि वह जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं.
संजय सूद का कहना है कि भाजपा ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा हैं. शिमला शहर के लोग उन्हें लम्बे समय से जानते हैं.कार्यकर्ताओं में पार्टी के छोटे कार्यकर्ता को टिकट मिलने के बाद काफ़ी उत्साह हैं. सभी कार्यकर्त्ता पूरे जोश के साथ प्रचार में लगे हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा की नामांकन कोई भी भर सकता है. शिमला शहरी सीट पर सात प्रत्याशीयों ने नामांकन भरा है. चुनाव हमेशा एक चुनौती होता है लेकिन आप का शिमला और प्रदेश में कोई वजूद नहीं है. शहर की जनता पढ़ी लिखी है वह उन्हें जीताकर मोदी और मुख्यमंत्री को मज़बूत करना चाहती है.
+ There are no comments
Add yours