कालीबाड़ी मंदिर में महिलाओ ने सिंदूर की होली खेल की सुहाग के लम्बे उम्र की कामना
शिमला, सुरेंद्र राणा: राजधानी शिमला के सुप्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर में नवरात्रि उत्सव के बाद बुधवार को विजयादशमी को बड़े धूम,धाम से नाच गानों के साथ माँ की मूर्ति की विदाई की गई। इस दौरान शिमला में रह रहे बंगाली महिलाओं ने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए सिंदूर की होली खेली। सुहागिनों ने दुर्गा माँ की मूर्ति की पूजा की उसके बाद महिलाओ ने आपस मे जमकर नृत्य किया और सिंदूर की होली खेली.
कालीबाड़ी में दुर्गा पूजा के बाद दुर्गा माँ की मूर्ति की विदाई के बाद सिंदूर की होली खेलने वाली बंगाली महिलाओ ने बताया कि दशहरा को मूर्ति की विदाई कर विसर्जन किया जाता है ऐसे में माँ जा रही होती है तो गम भी होता है और माँ की पूजा की इसके लिये खुशी भी होती है दुर्गा माँ को सिंदूर पसंद है इस लिए अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए सिंदूर की होली खेली जाती है और नृत्य किया जाता है।
+ There are no comments
Add yours