Sunday, May 19, 2024
Homeराज्यशिमलासहकारिता समाज व देश के विकास के लिए आवश्यक: डा0 विवेक वशिष्ठ

सहकारिता समाज व देश के विकास के लिए आवश्यक: डा0 विवेक वशिष्ठ

शिमला, सुरेंदर राणा,सहकार भारती हिमाचल प्रदेश की जिला हमीरपुर की बैठक लदरौर में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश संगठन प्रमुख डा0 विवेक वशिष्ठ, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार कपिल, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जगोता और प्रदेश सदस्यता प्रमुख यशपाल रणौत विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार कपिल ने कहा कि सहकार भारती पूरे देश मे सहकारिता आंदोलन की शुद्धि, वृद्धि व समृद्धि के लिए कार्य करने वाला एकमेव संगठन है तथा संगठन कार्य को जिला हमीरपुर में बढ़ाने पर बल दिया।

प्रदेश संगठन प्रमुख डा0 विवेक ज्योति वशिष्ठ ने कहा कि सहकारिता से सामाजिक व आर्थिक उन्नति होती है अतः यह देश के विकास के लिए अत्यावश्यक है। प्रदेश में इस समय 5000 से अधिक सहकारी समितियां कार्य कर रही हैं जिनमें 18 लाख से अधिक लोग सदस्य हैं। हमीरपुर जिला में ही 350 के लगभग सहकारी समितियां हैं। उन्होंने सरकार द्वारा सहकारिता को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही संगठन द्वारा समाज की आर्थिक उन्नति के लिए विभिन्न सहकारी प्रकल्प खड़े करने पर जोर दिया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धीरज शर्मा ने सहकार भारती का काम तहसील स्तर तक बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में जिला हमीरपुर में सहकार भारती के अध्यक्ष का दायित्व 43 वर्षों से अधिक समय से सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव रखने वाले देशराज शर्मा को दिया गया।

संगठन प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर और जिला मन्त्री का दायित्व वीरेन्द्र शर्मा को दिया गया। महिला प्रमुख सोनी देवी और सह मन्त्री रजनीश ठाकुर को बनाया गया है । अजित चौहान, नन्द लाल ठाकुर, राजेश शर्मा व आदर्श कान्त को उपाध्यक्ष बनाया गया है । कृष्ण सोनी को बडसर तहसील का सयोंजक, दिनेश कुमार तथा पवन सोनी को सह सयोंजक, संजय कुमार को हमीरपुर तहसील सयोंजक की जिम्मेवारी सौंपी गई। राकेश शर्मा, राज कुमारी, अमित कुमार, चमन टौणी देवी, जगत सिंह और प्रवीण बेदी को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। बैठक के समापन के बाद नई कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमे संगठन के आगामी कार्य का विस्तार करने के लिए व सदस्यता अभियान को गति देने का निर्णय किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

109936
Views Today : 464
Total views : 412221

ब्रेकिंग न्यूज़