Sunday, May 19, 2024
Homeराज्यHPSSC ने 1508 पद भरने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई, अब...

HPSSC ने 1508 पद भरने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई, अब इस तिथि तक कर सकेंगे आवेदन

शिमला, सुरेंदर राणा, कर्मचारी चयन आयोग ने 50 पोस्ट कोड के तहत 1508 पद भरने के लिए अधिसूचना जारी कर 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे लेकिन प्रदेशभर में कई अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद फीस जमा नहीं करवा रहे थे, वहीं एक सप्ताह तक गेटवे में खराबी की वजह से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी थी।

इस संबंध में कुछ अभ्यर्थियों ने ई-मेल के माध्यम से फीस जमा न करवाने व आवेदन न करने बारे शिकायत भेजी थी, जिसे देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी 7 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस बारे में आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि जो अभ्यर्थी फीस जमा नहीं करवा पाए या ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए, ऐसे अभ्यर्थी 7 जुलाई से पहले आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद किसी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी समय से पहले अपनी आवेदन संबंधी प्रक्रिया पूरी कर लें।

सबसे अधिक इन पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन
आयोग के सचिव ने बताया कि सबसे अधिक पद शिक्षा विभाग में ड्राइंग मास्टर के 314, जूनियर आफिसर असिस्टैंट आई.टी के 198, पशु पालन विभाग में वैटर्नरी फार्मासिस्ट के 188, विद्युत बोर्ड में लाइनमैन के 186, इलैक्ट्रीशियन 112, सब स्टेशन अटैंडैंट के 163 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

109970
Views Today : 498
Total views : 412255

ब्रेकिंग न्यूज़