Monday, May 20, 2024
Homeदेशडेल्टा+ओमिक्रोन मिलकर चौथी लहर में मचा सकते हैं तबाही, WHO ने कहा-पहले...

डेल्टा+ओमिक्रोन मिलकर चौथी लहर में मचा सकते हैं तबाही, WHO ने कहा-पहले से थी आशंका

पंजाब दस्तक डेस्क; कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर का असर अब कम हो गया है। लेकिन ऐसा नहीं है कि संक्रमण का खतरा हमेशा के लिए खत्म हो गया। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन  की एक नई स्टडी के मुताबिक, एक नया वेरिएंट खतरा बनकर उभर रहा है। इसमें डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलकर एक नया वायरस बना रहे हैं। WHO ने इस स्टडी के बारे में कहा कि इस नए कॉम्बिनेशन वाले वायरस को लेकर आशंका पहले से थी क्योंकि ये दोनों काफी तेजी से फैल रहे थे।

यह स्टडी फ्रांस की एक संस्था पैस्चर इंस्टीट्यूट ने की है। इसमें डेल्टा और ओमिक्रोन के कॉम्बिनेशन वाले वायरस को लेकर ठोस सबूत मिले हैं। स्टडी के मुताबिक, नए कॉम्बिनेशन वाले वायरस की कई फ्रांस की इलाकों में पाए जाने का पता चला है। यह नया वायरस जनवरी 2022 से ही फैल रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

110480
Views Today : 226
Total views : 413170

ब्रेकिंग न्यूज़