Tuesday, May 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़कांगड़ा: बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडर हादसे का शिकार, दो की मौत

कांगड़ा: बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडर हादसे का शिकार, दो की मौत

शिमला(सुरेन्द्र राणा); जिला कांगड़ा के बिड़ पैराग्लाइडिंग साईट पर एक और रौंगटे खड़े करने वाले हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल अवस्था में टांडा मेडिकल कालेज में उपचाराधीन है। जानकारी के अनुसार पैराग्लाइडिंग हादसा शाम करीब 4:45 बजे हुआ।

गाजियाबाद दिल्ली निवासी आकाश ने जैसे ही पैराग्लाइडिंग का शौक पूरा करने के लिए बीड़ टेक ऑफ साइट से उड़ान भरी ग्लाइडर को धक्का देने वाले राकेश का हाथ ग्लाइडर की रस्सियों में फंस गया और पायलट व पैसेंजर सहित तीनों हवा में उड़ गए। ग्लाइडर पर भार ज्यादा होने के कारण पायलट का कंट्रोल ग्लाइडर पर नहीं रहा और इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कर पाने की स्थिति में तीनों ग्लाइडर समेत करीब 20-25 फिट की ऊंचाई से जमीन पर धड़ाम से गिर गए।

इस हादसे में आकाश और राकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पायलट विकास गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए टांडा ले जाया गया है।

बैजनाथ थाना में दर्ज किया गया FIR

बैजनाथ थाना में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। लेकिन कुछ माह के भीतर ही हुए इस बड़े हादसे ने व्यवस्था और सुरक्षा नियमों की भी पोल खोल दी है।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

110719
Views Today : 590
Total views : 413534

ब्रेकिंग न्यूज़