पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. आम आदमी पार्टी ने अब पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा में विस्तार की योजना बना ली है. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के सभी नगर निगम चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हरियाणा में एक अप्रैल के बाद कभी भी नगर निगम चुनाव हो सकते हैं.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ”हरियाणा में 41 नगर निगम चुनाव अगले महीने होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी इन चुनावों में लड़ेगी।