पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह अभी सियासी दुनिया में एंट्री नहीं करेंगे। हरभजन ने क्रिकेट को अलविदा कहकर जिंदगी का दूसरा चैप्टर शुरू करने की घोषणा थी इसके बाद ही उनके राजनीति में उतरने की अटकलें लग रही थीं। हालांकि, भज्जी ने शनिवार को साफ कर दिया कि फिलहाल उनका राजनीति में आने का विचार नहीं है।
हरभजन ने कहा कि जब भी राजनीति में आना होगा तो वह खुद इसका ऐलान करेंगे और चुनाव में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरा चैप्टर उनकी जिंदगी पर लिखी गई एक किताब है, जो शीघ्र बाजार में आने वाली है। अभी वह क्रिकेट से संन्यास लेकर पूरा वक्त अपने परिवार और करीबियों के साथ गुजरना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि 22-23 साल देश के लिए क्रिकेट खेलने में वह इतने मसरूफ हो गए कि अपने परिवार को समय नहीं दे पाए। अब वह परिवार के अच्छा समय व्यतीत करेंगे। इसके बाद सोचेंगे कि आगे क्या करना है।
+ There are no comments
Add yours