पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू की शुक्रवार को जुबान फिसल गई। उस वक्त वह चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जहां सिद्धू ने मजदूरों के लिए शहरी रोजगार गारंटी स्कीम की घोषणा की। इस पर पत्रकार ने पूछा कि क्या यह स्कीम केंद्र की योजना से अलग है तो सिद्धू की जुबान आउट ऑफ कंट्रोल हो गई। उनके मुंह से गाली निकल गई। इसके बाद वहां पत्रकारों से लेकर सिद्धू समर्थकों के बीच भी सुगबुगाहट होने लगी।
हालांकि सिद्धू ने सवाल का जवाब जरूर दिया कि यह राज्य की स्कीम है, जिसका केंद्र से कोई लेना-देना नहीं है।
इससे पहले सिद्धू की जुबान पंजाब कांग्रेस के लखीमपुर खीरी मार्च के दौरान भी चर्चा में रही। सिद्धू मोहाली के एयरपोर्ट चौक से मार्च निकाल रहे थे, जिसमें CM चरणजीत चन्नी को भी आना था, लेकिन उन्हें थोड़ी देरी हो गई। इस दौरान सिद्धू की CM कुर्सी के लिए छटपटाहट दिखी। उन्होंने कहा कि मुझे CM बनाते तो सक्सेस दिखाता। इसके बाद सिद्धू ने गाली निकालते हुए कहा कि 2022 में यह कांग्रेस को ही डुबो देगा। तब यह चर्चा रही कि सिद्धू के अपशब्द CM चरणजीत चन्नी के लिए थे।
+ There are no comments
Add yours