Friday, May 17, 2024
Homeराज्यआखिर फिर क्यों बदली कैबिनेट बैठक की तिथि? अब 20 दिसम्बर को...

आखिर फिर क्यों बदली कैबिनेट बैठक की तिथि? अब 20 दिसम्बर को होगी कैबिनेट

शिमला(सुरेन्द्र राणा) हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की तिथि एक बार फिर बदल गई है। अब यह बैठक 20 दिसंबर को सुबह साढे़ 10 बजे राज्य सचिवालय में होगी। नए वेतनमान को देने और इसके एरियर का एजेंडा तय न होने के अलावा सीएम जयराम ठाकुर की अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण यह बैठक आगे टल गई है। पहले 11, फिर 16, उसके बाद 18 और अब यह बैठक 20 दिसंबर को निर्धारित की गई है। इस तरह से यह तिथि चौथी बार निर्धारित की गई है।

कर्मचारियों की जेसीसी बैठक के बाद राज्य मंत्रिमंडल की यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है। इसमें एक जनवरी 2022 से दिए जा रहे छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार नए वेतनमान के कैबिनेट मैमो पर चर्चा होनी है।

सरकारी कर्मचारियों को एक जनवरी 2016 से नए वेतनमान, इससे संबंधित भत्तों और एरियर को दिया जाना है। इसके लिए वित्त विभाग अपना एजेंडा कैबिनेट की बैठक में लेकर जाएगा। इस पर औपचारिक निर्णय होंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

109271
Views Today : 66
Total views : 411199

ब्रेकिंग न्यूज़