पंजाब दस्तक डेस्क; ज्योतिष के अनुसार शनि एक ऐसा ग्रह है, जिसका प्रभाव हर इंसान के जीवन पर पड़ता है. ऐसे में शनि देव से डरने की बजाए उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करनी चाहिए. शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. कहते हैं कि शनि देव इंसान के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं. जिन लोगों के कर्म अच्छे होते हैं शनिदेव उन लोगों से खुश रहते हैं. शनि को प्रसन्न करने के लिए ऐसे बहुत से उपाय हैं जिन्हें करने के बाद शनि की कृपा प्राप्त की जा सकती है. लेकिन ये एक उपाय करने से शनि के सभी दोषों से मुक्ति मिलती है.
धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि शनिदेव को आक का फूल अत्यंत प्रिय है. शनिवार के दिन किसी शनि मंदिर में आक का फूल शनि देव को अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही, शनिवार के दिन गुप्त रूप से उड़द की दाल का दान करना चाहिए. इस बात को किसी दूसरे व्यक्ति को भूलकर भी न बताएं. इसका बखान करने से दान का लाभ नहीं रहता.
मंगलवार के दिन करें भैरव की पूजा
कहते हैं कि प्रत्येक मंगलवार भैरव देवता की उपासना करने से शनि की क्रूर दृष्टि से बचा जा सकता है. मंगलवार के दिन भैरव देवता की उपासना और इन मंत्रों का जाप करें. साथ ही, नियमित रूप से शाम के समय घर में गुगल का धूप जलाएं. और अगर इनमें से कुछ भी नहीं कर पातें तो मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. ऐसा करने से शनि की कृपा बनी रहती है.