Saturday, May 18, 2024
Homeदेशपंजाबअमरिंदर का कांग्रेस हाईकमान पर हमला

अमरिंदर का कांग्रेस हाईकमान पर हमला

पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस हाईकमान पर बड़ा हमला किया है। कैप्टन ने अजय माकन को पंजाब चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाने पर सवाल खड़े किए। कैप्टन ने कहा अजय माकन कि 1984 में दिल्ली में हुए सिख विरोधी दंगों के मुख्य आरोपी ललित माकन का भतीजा है।

कांग्रेस हाईकमान ने सोमवार को ही माकन को पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कैंडिडेट्स के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन लगाया है। कैप्टन को पंजाब के CM पद से हटाने के लिए भेजे ऑब्जर्वरों में माकन भी शामिल थे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस हाईकमान पर बड़ा हमला किया है। कैप्टन ने अजय माकन को पंजाब चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाने पर सवाल खड़े किए। कैप्टन ने कहा अजय माकन कि 1984 में दिल्ली में हुए सिख विरोधी दंगों के मुख्य आरोपी ललित माकन का भतीजा है।

कांग्रेस हाईकमान ने सोमवार को ही माकन को पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कैंडिडेट्स के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन लगाया है। कैप्टन को पंजाब के CM पद से हटाने के लिए भेजे ऑब्जर्वरों में माकन भी शामिल थे।

कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस माकन से बुरा आदमी नहीं चुन सकती थी। केंद्र सरकार दंगों के आरोपी सज्जन कुमार को सजा दिलाने के लिए आगे बढ़ रही है। वहीं कांग्रेस माकन को पंजाब में अहम जिम्मेदारी देकर पंजाबियों के जख्मों पर नमक छिड़क रही है।

सोनी और जाखड़ को लीड करने लायक नहीं
उन्होंने कहा कि माकन इतना क्वालीफाइड भी नहीं है कि वह अंबिका सोनी और सुनील जाखड़ जैसे वरिष्ठ नेताओं का प्रमुख बन सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में माकन की अगुवाई में कांग्रेस को लगातार 2 बार करारी हार मिली है। उन्होंने कहा कि जिसने दिल्ली में पार्टी का सफाया किया हो, उसे पंजाब में जिम्मेदारी देकर कांग्रेस अपने अंजाम को तय कर चुकी है, जिसे कोई भी समझ सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

109796
Views Today : 264
Total views : 412021

ब्रेकिंग न्यूज़