सराज के लोगों ने हिमरी से नलाह सड़क निर्माण को विधायक प्राथमिकता में डालने की घोषणा पर विक्रमादित्य सिंह का जताया आभार

0 min read

शिमला(सुरेंद्र राणा)शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र सराज के लोगों ने हिमरी से नलाह सड़क निर्माण को विधायक प्राथमिकता में डालने की घोषणा का विधायक विक्रमादित्य सिंह का आभार प्रकट किया है।उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण से हिमरी पंचायत से करयाली व डुमेंहर का सीधा सड़क सम्पर्क स्थापित होगा और इससे इस क्षेत्र के लोगों विशेष तौर पर सब्जी उत्पादकों को इसका लाभ मिलेगा।

कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने कहा है कि इस क्षेत्र की इस सड़क निर्माण की मांग अब पूरी हो जाएगी।उन्होंने बताया कि विधायक विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शाड्डा नदोता सड़क के निरीक्षण के दौरान उचित रखरखाव और इसके सुधार के निर्देश भी दिए है।

हिमराल ने बताया कि विक्रमादित्य सिंह ने अपनी सभी घोषणाओं के कार्यों की प्रगति और पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह द्वारा इस क्षेत्र में शुरू की गई सभी योजनाओं व कार्यो का अबलोकन करते हुए इन सबको जल्द पूरा करने के आदेश सम्बद्ध विभागों को दिए है।उन्होंने कहा कि आटीआई जलोग,वरिष्ठ पाठशाला बाणुना में साइंस ब्लॉक,जलोग के पीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड करने बारे कार्यो की प्रगति समीक्षा भी की है।

हिमरी,करयाली व डुमेंहर पंचायत के लोगों के साथ साथ जिला परिषद सदस्य कुमारी रीना, बीडीसी सदस्य प्रियंका कश्यप,नेक चंद वर्मा,प्रकाश कमल,पूर्व प्रधान सुरेश हिमराल, तुला हिमराल, लेखराम कौंडल व हरिकृष्ण हिमराल ने इस क्षेत्र के विकास के लिये विधायक विक्रमादित्य सिंह का आभार प्रकट किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours