Monday, May 20, 2024
Homeखेल-कूदटी20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली पहली जीत, अफगानिस्तान को 66...

टी20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली पहली जीत, अफगानिस्तान को 66 रनों से दी मात

दिल्ली(अभय राणा); टी20 विश्व कप में आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम को पहली जीत मिल ही गई. अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर 12 के मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की यह दूसरी हार है।

अफगानिस्तान ने एक समय 12वें ओवर में सिर्फ 69 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। तब ऐसा लग रहा था कि मानो टीम इंडिया बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी। लेकिन कप्तान मोहम्मद नबी और ऑलराउंडर करीम जनात ने छठे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम के हार के अंतर को काफी कम कर दिया। मोहम्मद नबी ने 32 गेंदो में दो चौकों और एक छक्के की बदौलत 35 रन बनाए। वहीं जनात ने 22 गेंदो में नाबाद 42 रनों की पारी खेली।उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

110541
Views Today : 300
Total views : 413244

ब्रेकिंग न्यूज़