शिमला, सुरेंद्र राणा, कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश मे बार बार प्रशासनिक फेरबदल करना दर्शाता है कि सरकार प्रशासनिक रूप से विफल हो गई है । आज शिमला मे एक पत्रकार वार्ता मे कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र मे विफल हो गई है । और इसके अनेक उदाहरणो मे एक पिछले वर्ष बरसात मे हुए नुकसान का अभी तक मुआवजा नही दिया जाना भी है।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप सिंह पठानिया ने आज शिमला मे एक पत्रकार वार्ता मे कहा कि कांग्रेस बार बार कह रही है कि भाजपा अच्छा शासन देने मे विफल रही है और यही बात पिछले कल की कैबिनेट मिटिंग मे सिद्ध हो गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कल मेडिकल के क्षेत्र मे पद भरने की जो मंजूरी मिली है उससे सिद्ध होता है कि क्यो बार बार काग्रेस मेडिकल के क्षेत्र मे कमीयो की बात करती है। इसी प्रकार प्रशासनिक फेरबदल भी इसका ताजा उदाहरण है। बार बार अफसरो को बदलना भी सरकार की प्रशासनिक विफलता को सिद्ध करता है ।
पठानिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश वित्तीय रूप मे सही हालत मे नही और लगातार कर्ज मे डूब रहा है। मुख्यमंत्री लगातार केन्द्रीय योजनाओ का नाम लेकर आकडे पेश कर रहे है। मुख्यमंत्री बताए कि ऐसी कौन सी विशेष उपलब्धि है जो हिमाचल के लिए अलग से केंद्र से मिली हो। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम मे लगातार नुकसान हो रहे है और सरकार द्वारा पिछले वर्ष बरसात मे हुए नुकसान का भी मुआवजा अभी तक नही मिला है। ऐसे मे प्रदेश मे लोग परेशान हो रहे है ।
+ There are no comments
Add yours