पंजाब में जाली दस्तावेज बनाने वाले जाली गिरोह का भंडाफोड़, 120 से अधिक जाली डिग्रियां बरामद

1 min read

पंजाब, दस्तक, कमिश्नरेट पुलिस ने जाली दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने किंगपिन पुष्कर गोयल निवासी फत्तूढींगा कपूरथला और पत्नी रजनी गोयल को गोल्डन ऐवेन्यू फेज-2 जालंधर से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से विभिन्न विश्वविद्यालयों की 120 जाली डिग्रियां और 35 खाली दस्तावेज समेत 7 लैपटॉप, 4 प्रिंटर व 5 लाख रुपये नकद मिले हैं। इसके साथ ही यूनिवर्सिटियों की स्टांप भी बरामद हुई हैं।
डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दंपती जाली दस्तावेज तैयार करते हैं। इसके बाद दबिश देकर सुबूतों के साथ गिरफ्तारी की गई।

दो साल से चल रहा जाली दस्तावेज बनाने का काम
पूछताछ में पुष्कर गोयल ने खुलासा किया कि वह दो साल से साथियों के साथ मिलकर जाली दस्तावेज तैयार कर रहा है। अब तक पंजाब सहित अन्य राज्यों के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के 1500 से अधिक जाली दस्तावेज तैयार किए जा चुके हैं। ये दस्तावेज बच्चों को स्टडी बेस पर विदेश भेजने के लिए ट्रेवल एजेंटों को दिए गए है। पुलिस ने आरोपी दंपती को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया है।

धोखाधड़ी कर रहे ट्रेवल एजेंट

विदेश में पढ़ाई के इच्छुक युवाओं से ट्रेवल एजेंट असली दस्तावेज चेक करने के लिए रख लेते हैं। इन्हें कुछ दिन बाद लौटा दिया जाता है। इस बीच उनके असली दस्तावेज नकली से बदल दिए जाते हैं। पुलिस ने युवाओं से सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours