पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा,पंजाब के विद्यार्थियों के लिए अच्छी और राहत देने वाली खबर है। अब उनको राज्य में सरकारी कालेजों में दाखिले के लिए बस एक फार्म भरना होगा।
पंजाब के सरकारी कालेजों में इस बार कामन एडमिशन प्लेटफार्म उम्मीदवारों के लिए दाखिला प्रक्रिया के लिए केंद्रीय हब के तौर पर काम करेगा।
एडिड कालेज कर रहे हैं कामन एडमिशन प्लेटफार्म का विरोध
स्टूडेंट्स को विभिन्न कालेजों और कोर्सों में दाखिला लेने के लिए केवल एक एप्लीकेशन फार्म ही भरना होगा। हालांकि एडिड कालेज इस का विरोध कर रहे है। पंजाब, पंजाबी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटियों से संबंधित राज्य के सरकारी कालेजों में दाखिले के लिए केंद्रीकृत दाखिला पोर्टल शुरू किया गया है। चंडीगढ़ स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (मगसीपा) में पोर्टल लांच किया।
इस दौरान उच्च शिक्षा एवं भाषा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को शिक्षा और पढ़ाई से संबंधित सभी नवीनतम आनलाइन सेवाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीकृत राज्य दाखिला पोर्टल को उच्च शिक्षा विभाग (डीएचई), पंजाब के सहयोग के साथ प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा विकसित किया गया है। इससे दाखिला प्रक्रिया में पारदर्शिता और स्टूडेंट्स के लिए सुविधा को सुनिश्चित बनाया जा सकेगा।
मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रशासनिक सुधार विभाग ने मौजूदा सत्र (2022-23) के लिए पोर्टल तैयार किया है। प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा विद्यार्थी से डिजिटल मोड के जरिए फीस के भुगतान के लिए पेअगौव इंडिया (पेमैंट गेटवे पार्टनर) के साथ हिस्सेदारी की है।
+ There are no comments
Add yours