पंजाब दस्तक सुरेंद्र राणा, अभी तक किसानों को टमाटर के रेट अच्छे मिल रहें थे लेकिन प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सोलन में मंगलवार को हिमसोना की करेट 300 रुपए और हाईब्रिड केवल 150 से 200 रुपए प्रति करेट बिकी। जिससे किसानों का टमाटर उत्पादन पर आने वाला खर्च भी पूरा नहीं हो पा रहा है।
हालांकि बीते सप्ताह सोलन, पानीपत और आजादपुर दिल्ली में 22 किलोग्राम टमाटर की करेट 1100 रुपए से 1500 रुपए बिकी, जिससे किसानों टमाटर के अच्छे दाम मिले थे। आढ़तियों के अनुसार बेंगलुरु के टमाटर की मंडियों में आवक आने से टमाटर के दामों में कटौती हुई है। किसानों को उम्मीद है कि टमाटर की पछेती फसल आने पर अच्छे दाम मिलने की संभावना है।
बता दें कि बीते वर्ष भी किसानों का टमाटर 150 से 400 रुपए प्रति करेट बिका था, जिससे किसानों का कीटनाशक दवाइयों व मजदूरी का खर्चा भी नहीं मिल पाया था। अब एक बार फिर रेट गिरने से किसानों को नुकसान का डर सता रहा है।
+ There are no comments
Add yours