पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, पंजाब सरकार जल्द ही अस्थाई तौर पर एक सलाहकार कमेटी का गठन करेगी। यह कमेटी जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार को अपने सुझाव देगी।
इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस कमेटी में चेयरमैन के अलावा सदस्यों की तैनाती की जाएगी। कमेटी के पदाधिकारियों को कोई वेतन नहीं किया जाएगा। हालांकि चेयरमैन व सदस्यों की नियुक्ति के विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
उधर, इस कमेटी को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंद्र सिंह राजा वड़िंग़ ने कहा कि यह बगैर किसी जिम्मेदारी के एक अति संविधानिक अथॉरिटी बनाने के समान है, जो एक चुनी हुई सरकार और उसकी कैबिनेट के कानूनी अधिकार को छोटा करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार से इस कमेटी के पीछे छिपे उद्देश्य पर स्पष्टीकरण देने को कहा है या फिर आप बगैर किसी कानूनी या संविधानिक आधार के शासन को एक एडहॉक कमेटी को आऊटसोर्स करना चाहते हो।
+ There are no comments
Add yours