शिमला, सुरेंद्र राणा, मौसम विशेषज्ञों ने चार जिलों के लिए खासतौर पर चेतावनी दी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कांगड़ा, मंडी, सोलन व सिरमौर में भारी वर्षा और आंधी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि लाहुल स्पीति को छोड़ अन्य जिलों में आंधी और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश के कारण प्रदेश में 19 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं, हालांकि प्रशासन व संबंधित विभाग सड़कों को बहाल करने में जुटे हैं। भारी बारिश व बाढ़ के कारण कई जगह पेयजल योजनाएं भी ठप हो गई हैं। कहीं पाइपें बह गई हैं तो कहीं पर उठाऊ पेयजल योजनाओं में गाद की समस्या आने से आपूर्ति प्रभावित हो रही है।मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए खासतौर पर चेतावनी दी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कांगड़ा, मंडी, सोलन व सिरमौर में भारी वर्षा और आंधी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि लाहुल स्पीति को छोड़ अन्य जिलों में आंधी और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है।
+ There are no comments
Add yours