शिमला,सुरेंद्र राणा, शिमला के फागु चियोग बाजार में बीती रात आग का तांडव देखने को मिला। रात करीब दस बजे लगी आग ने देखते ही देखते दर्जन भर दुकानों को अपनी चपेट में लेकर जलाकर राख कर दिया।
इस भयंकर आग से लाखों का नुकसान हुआ है, दमकल विभाग की गाड़ियो के देरी से पहुँचने व पानी की कमी से आग ज्यादा भड़की व बाजार जल गया।
जिसको लेकर सरकार व व्यवस्था के प्रति लोगों का गुस्सा नज़र आया। इस आग की भेंट बाजार की 7 दुकानें चढ़ गई जो जलकर राख हो गई।
सूचना के मुताबिक फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग से दुकानदारों को खासा नुकसान हुआ है।
+ There are no comments
Add yours