शिमला, सुरेंद्र राणा,आठ सालों से एसएमसीयु (स्पेशल न्यू बोर्न केयर युनिट) मे तैनात की गई एनएचएम ऑउट सोर्स स्टाफ नर्सो ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नर्सो ने पॉलिसी बनाने और वेतन मे वृद्धि की जाए। उनका कहना है कि इनकी आठ वर्षो की सेवाओ से हिमाचल मे शिशु मृत्यु दर मे सुधार आया है जबकी इनके वेतन मे वृद्धि न के बराबर है और न ही इनके लिए कोई पॉलिसी बनी है।

स्टाफ नर्सो ने आज शिमला मे एक पत्रकार वार्ता मे बताया कि वर्ष 2015 मे इन्हे हिमाचल प्रदेश के विभिन्न अस्पतालो मे न्यु बोर्न केयर युनिट मे ऑउट सोर्स के तहत नियुक्त किया गया था। जिसमे बेहतर संचालन से आज हिमाचल मे शिशु मृत्य दर मे बेहद कमी आई है। उन्होंने बताया कि इनकी नियुक्ति से अभी तक इनके वेतन मे नाममात्र लगभग 700 रू की वृद्धि हुई है। महगाई के इस मुश्किल समय मे इन नर्सो के लिए इस वेतन मे गुजारा कर पाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि इनका वार्षिक इंक्रीमेंट भी पिछले 5 वर्षो से लंबित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *