शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए करें योग: बिक्रम ठाकुर

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के संसार पुर टैरेस में आयोजित योग शिविर में भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बेहड़ में आयोजित योग शिविर में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होते हुए उन्होंने कहा कि योग भारत की विश्व को अनमोल भेंट है। उन्होंने कहा कि योग एकमात्र ऐसी पद्धति है जो न केवल शारीरिक बल देती है अपितु मानसिक और आध्यात्मिक रूप से भी व्यक्ति को संबल प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि योग जैसी अनमोल पद्धति को आधुनिक समय में विश्वभर में पहचान दिलाने हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवय घोषित किया।

उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व योग से लाभांवित हो रहा है वहीं भारत के प्रत्येक व्यक्ति विशेषकर युवाओं को चाहिए कि वह अपने पूवर्जों की इस अनमोल देन को आगे बढ़ाते हुए योग को अपने दिनचर्या को हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि भारतीय हिन्दू संस्कृति ने सदैव विश्व के मंगल की कामना की है। उन्होंने कहा कि अपने गौरवशाली इतिहास में भारत ने कभी किसी देश, संस्कृति या सभ्यता को लूटने या धवस्त करने का कार्य नहीं किया। अपितु विश्व भर को संस्कृति, कला, ज्ञान और सभ्यता का उपहार दिया। सर्वे भवंतु सुखिनः की कामना करने वाले हमारे देश और संस्कृति ने विश्व को योग जैसी अनमोल भेंट दी है।

उन्होंने कहा कि दुनिया भर के मनुष्य न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और अध्यात्मिक तौर पर भी स्वस्थ रहें इस हेतु हमारे ऋषियों ने योग दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट काल में योग एवं इससे संबंधित क्रियाओं ने किस प्रकार मानवता को बचाने का कार्य किया, इसके साक्षी हम सब लोग हैं। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार की हमारा जीवनशैली हो गई है, उससे होने वाले शारीरिक और मानसिक रोगों का उपचार योग ही है। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने स्तर पर योग को बढ़ावा देने हेतु अनेकों प्रयास कर रही है। लेकिन योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समाज के हर वर्ग को इसके प्रचार-प्रसार हेतु कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर ज़िला परिषद अनु राणा, प्रधान ग्राम पंचायत जनडौर सुरेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत घाटी राजेश्वर, प्रधानग्राम पंचायत नारी संतोष कुमारी, प्रधान ग्राम पंचायत रिड़ी कुठेड़ा आशा सहित कोटला बेहड़ स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours