अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सरकार से पुरानी पैन्शन बहाल कर 2016 से वकाया एरियर व भतों को संशोधित कर भुगतान करने की उठाई मांग

0 min read

शिमला, सुरेंदर राणा,  जीएनसी व राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ से सम्बन्ध हि०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक समरहिल शिमला में प्रदेशाध्यक्ष  इन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन हुई । बैठक में जीईएनसी के प्रभारी व बीएमएस के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एम पी सिहं ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया।

राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासघं के अखिल भारतीय अध्यक्ष विपिन कुमार डोगरा ने वशिष्ठ अतिथी के रुप में भाग लेकर महासंघ की राष्ट्रीय स्तर पर हो रही गतिविधियो मांगों व र्निणयों की जानकारी दी।

उन्होने बताया कि महासंघ राष्ट्रीय स्तर पर पुरानी पैन्शन बहाली, एक समान वेतन भत्ते,एक समान सेवा निवृति आयु के मुद्वे पर संघर्षरत है। वंही महासंघ के प्रदेश महामन्त्री उमेश कुमार ने बताया कि बैठक में कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  एन आर ठाकुर, राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के अखिल भारतीय मन्त्री राजेन्द्र चौहान, प्रचार सचिव  अमित चन्देल,केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य राजेन्द्र ठाकुर,नंद लाल शर्मा, प्रदेश वरिष्ट उपाघ्यक्ष राजिंदर भंगालिया, सहित राज्य के सभी जिलों से कार्य समिति केेेेेेे सदस्यों ने भाग लिया।  बैठक में प्रस्ताव  पारित कर हि०प्र० सरकार व मुख्य मन्त्री जय राम ठाकुर से प्रदेश के सभी विभागो ,र्बोडों ,निगमों ,विश्वविद्यालेयों के कर्मचारीयों को पुरानी पैन्शन का लाभ देने, शेष बचे कर्मचारीयों को 2016 से नये वेतनमान का लाभ देने,2016 से बकाया   एरियर देने व भत्तो को संशोधित करने, समान काम समान वेतन देने, न्यूनतम वेतन महंगाई सूचंकाक के अनुसार देने, मानदेय के आधार पर , पंचायतीराज संस्थाओं , अशंकालिन व पैरा पालिसी को आधार लगे र्कमचारियों को नियामितिकरण की पालिसी बनाने, करूणामूलक के आधार मृत र्कमियों के आश्रितों को बिना र्शत रोजगार देने व र्वर्षों से लम्बित मामलों का शीध्र निपटारा कर नौकरी देने, स्वास्थ्यय  विभाग में महिला हैल्थ र्वकर्ज को भी एक मूश्त पुरुष स्वास्थय कार्य र्कताओं की तरह व तिथि से पदौन्नत करने या पदों को अपग्रेड कर लाभ देकर उनसे हुआ भेदभाव दूर करने, सभी विभागों ,र्बोडो निगमों के चतुर्थ श्रैणी के कर्मचारीयों को वरिष्ठता व योग्यता के आधार पर नियमों में छूट देकर तृतीय श्रैणी के पदों पर पदौन्नत करने, आऊट सोरस के आधार पर नियुक्त र्कमियों को शीघ्र नीति बनाकर नियमित करने व भविष्य में नियमित आधार पर ही नियुक्तियां करने, की मांग की है।

प्रदेशाध्यक्ष इन्द्र ठाकुर ने सरकार से कहा कि महासंघ से शीघ्र र्वाता कर कर्मचारीयो की मांगों को पूर्ण करने की मांग की है। राज्य कर्मचारी महासघं ने त्रिपुरा में हुई केन्द्रीय र्काय समिति के निर्णय अनुसार  खण्ड स्तर , जिला स्तर व फिर राज्य स्तर पर कर्मचारीयों की मांगों को लेकर संघर्ष करने का भी र्निणय हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours