पंजाब दस्तक, सुरेंदर राणा,पजाब में अवैध माइनिंग के खिलाफ मान सरकार सख्ती बढ़ाने जा रही है। नई पॉलिसी का ड्रॉफ्ट लगभग तैयार है। जुलाई में लागू होने जा रही नई पॉलिसी में सुनिश्चित किया जाएगा कि अवैध माइनिंग में पकड़ी गई गाड़ी कम से कम 6 महीने तक जब्त रहे। माइनिंग के लिए यूज होने वाली गाड़ियों का रंग तय किया जाएगा ताकि दूर से ही पहचानी जा सकें। विशेष चिप लगी गाड़ियों की जीपीएस से ट्रैकिंग होगी।
पंजाब से सटे जम्मू बॉर्डर पर विशेष टीम तैनात होगी। सरकार को शिकायतें मिली हैं कि जम्मू की तरफ से अवैध सामग्री लाई जा रही है। सरकार ने सभी जिलों के एसपी को आदेश दिए हैं कि माइनिंग साइट्स की दिन में 3 बार जांच करें। संबंधित एसएचओ जांच कर एसपी को रिपोर्ट देंगे। अवैध माइनिंग के मामलों की जांच सिर्फ डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे।
विभागों को जानकारी देने का आदेशस
रकार ने रूरल डेवलपमेंट विभाग, पंचायत विभाग, वन विभाग, लोकल बॉडी और बीएंडआर डिपार्टमेंट को आदेश दिया है कि जमीनों पर अवैध माइनिंग की शिकायत डीसी को दें।
+ There are no comments
Add yours