पंजाब दस्तक, सुरेन्द्र राणा; पंजाब में भीषण गर्मी से गुरुवार को भी राहत की संभावना नहीं है. पिछले कई दिनों से प्रदेश में चल रहे ‘लू’ के प्रकोप का गुरुवार को भी सामान करना पड़ेगा. इसे देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है. इस बीच शुक्रवार से राज्य के अलग-अलग जगहों पर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली चमकने की आशंका है. वहीं 14 जून को पूरे प्रदेश में गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और तरनतारन में लू जारी रहेगी.
वहीं फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा के साथ-साथ लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली में लू चलेगी. कपूरथला और जालंधर में तेज गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा. वहीं होशियारपुर, नवांशहर और रोपड़ में गर्म हवाओं से राहत मिलेगी. इससे पहले बुधवार को पंजाब में बठिंडा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.