पंजाब दस्तक (सुरेन्द्र राणा); पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान की सरकार को निशाने पर लिया है. नवजोत सिंह
सिद्धू का कहना है कि आम आदमी पार्टी जो कदम उठा रही है उनका भगत सिंह की विचारधारा के साथ कोई संबंध नहीं है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि भगत सिंह की विचारधारा बलिदान की रही है.
सिद्धू ने कहा कि बदलाव का मतलब आगे बढ़ना नहीं होता है. सिद्धू ने आप सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ”पंजाब ने ऐसे बदलाव की उम्मीद नहीं की थी. मर्डर हो रहे हैं. बंदूक के दम पर लोगों की गाड़ियां चूराई जा रही हैं. कब्जा किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ अपने स्वार्थ पूरे कर रहे हैं. यह भगत सिंह की विचारधारा नहीं है.
+ There are no comments
Add yours