UP: विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ जिले की सभी सीटों पर हार का सामना करने के बाद बीजेपी विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल करने के लिए युद्ध स्तर पर लग गई है. आजमगढ़ मऊ सीट से पार्टी के घोषित प्रत्याशी पूर्व विधायक अरुण कांत यादव की जीत के लिए बैठक हुई. ये बैठक बीजेपी के जिला कार्यालय पर आजमगढ और लालगंज के पदाधिकारियों के बीच संपन्न हुई.
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में किसान मोर्चा के अध्यक्ष व आजमगढ़-मऊ के प्रभारी कामेश्वर सिंह मौजूद रहे. इस दौरान बसपा को झटका देते हुए बीजेपी ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में गोपालपुर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी रहे रमेश यादव को पार्टी में शामिल कराया. रमेश यादव वर्तमान में बिलरियागंज के ब्लाक प्रमुख हैं.
उन्होंने अपने 200 प्रधान व बीडीसी समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह ने कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सकी थी लेकिन एमएलसी चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी अरुण कांत यादव की जीत सुनिश्चित है.
+ There are no comments
Add yours