पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब की सियासी सर सरगर्मी और बढ़ने वाली है. जहां पंजाब की नई आप सरकार एक्शन में है वहीं पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. पंजाब के राज्यपाल अप्रैल के महीने में 6 जिलों में जनसंपर्क करेंगे जिसे लेकर डिप्टी कमिश्नरों को राज्यपाल की सुरक्षा के प्रबंध के निर्देश दे दिए हैं.
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित 6 बॉर्डर जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन फिरोजपुर और फाजिल्का में जनसंपर्क कर जनता और बीएसएफ अफसरों से सीधे बात करेंगे.
माना जा रहा है कि पंजाब के राज्यपाल के इस दौरे को लेकर पंजाब की राजनिती में हलचल तेज हो गई है. पंजाब की राजनीतिक पार्टियों का मानना है कि केंद्र सरकार देश के संघीय ढांचे को कमजोर कर रही है. क्योंकि पंजाब में पहले तो भाखड़ा ब्यास मैनजमेंट बोर्ड में पंजाब इंजीनियर्स की सदस्यता के लिए शर्त लगाई. इसके बाद चंडीगढ़ में यूटी कैडर के अफसरों की नियुक्ति और कर्मचारियों पर पंजाब की बजाय केंद्रीय सर्विस लागू की.
+ There are no comments
Add yours