शिमला :(सुरेन्द्र राणा); प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष पद पर उज्ज्वल शर्मा ने बाजी मारी है। उज्ज्वल शर्मा ने 190 मत प्राप्त किए जबिक निकटतम प्रतिद्वंदी धनंजय शर्मा को 90 मत प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर अश्विन वर्मा को सिर्फ 7 मत प्राप्त हुए। 100 मतों से उज्ज्वल शर्मा ने विजय हासिल की।
महासचिव पद पर दो उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें विजय खाची को 190 मत प्राप्त किए जबकि विकास चौहान ने 88 मत प्राप्त किए हैं। विजय खाची विजयी घोषित किए गए। जबकि संयुक्त सचिव (आरक्षित) पर पूनम शर्मा निर्विरोध चयनित हुई है।
कोषाध्यक्ष पद के लिए दो उमीदवार चुनाव मैदान में थे। इसमे यादविंद्र शर्मा ने 190 मत प्राप्त किए जबकि संदीप महाजन 86 मत ही हाशिल कर पाए। चुनाव में यादविंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया।
+ There are no comments
Add yours