प्रेस क्लब शिमला के चुनाव सम्पन्न, उज्ज्वल शर्मा बने प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष

0 min read

शिमला :(सुरेन्द्र राणा); प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष पद पर उज्ज्वल शर्मा ने बाजी मारी है। उज्ज्वल शर्मा ने 190 मत प्राप्त किए जबिक निकटतम प्रतिद्वंदी धनंजय शर्मा को 90 मत प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर अश्विन वर्मा को सिर्फ 7 मत प्राप्त हुए। 100 मतों से उज्ज्वल शर्मा ने विजय हासिल की।

उपप्रधान पद के लिए भवानी नेगी, खुशाल सिंह, टीना ठाकुर, विमल शर्मा और योगराज शर्मा चुनाव मैदान में थे। इसमें खुशाल सिंह को 130 मत, विमल शर्मा को 110 मत, भवानी नेगी को 37 मत, टीना ठाकुर को 66 और योगराज शर्मा को 92 मत प्राप्त हुए। उपप्रधान के दो पदों के लिए खुशाल सिंह और विमल शर्मा को विजयी घोषित किया गया है।

उपप्रधान के दो पदों के लिए खुशाल सिंह और विमल शर्मा विजयी

महासचिव पद पर दो उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें विजय खाची को 190 मत प्राप्त किए जबकि विकास चौहान ने 88 मत प्राप्त किए हैं। विजय खाची विजयी घोषित किए गए। जबकि संयुक्त सचिव (आरक्षित) पर पूनम शर्मा निर्विरोध चयनित हुई है।

कोषाध्यक्ष पद के लिए दो उमीदवार चुनाव मैदान में थे। इसमे यादविंद्र शर्मा ने 190 मत प्राप्त किए जबकि संदीप महाजन 86 मत ही हाशिल कर पाए। चुनाव में यादविंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया।

इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के सात पदों पर नरेश कुमार, सुमित ठाकुर, रणवीर जस्टा, अम्बा दत्त शर्मा, रेशमा कश्यप, राकेश ठाकुर और लक्ष्मी ठाकुर को विजयी घोषित किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours