जालंधर में नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने पहले बुजुर्ग को पीटा, फिर बाइक एक बच्चे पर चढ़ा दी, लोगों ने दिया धरना

0 min read

पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब के जालंधर जिले में थाना मकसूदां में कार्यरत एक पुलिस मुलाजिम ने सरेआम गुंडागर्दी दिख्काई। मकसूदां थाने की हद में ही पड़ते गांव शिवनगर (नागरा) में पुलिस वाले ने बिना वजह पहले एक बुजुर्ग के चांटे रसीद दिए। जब बुजुर्ग ने कहा कि आप उसे किस गुनाह की सजा दे रहे हैं तो उसने बुजुर्ग की जमकर धुनाई कर डाली। नशे में धुत्त यह पुलिस वाला जब वहां से अपनी बाइक पर जाने लगा तो उसने एक बच्चे को नीचे कुचल दिया।

यह देखकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वे इकट्ठा हो गए। उन्होंने पुलिस वाले को घेर लिया। वे धरना लगाकर बैठ गए। इसके बीच कुछ लोगों ने मामले की जानकारी थाना मकसूदां को दी। वहां से पुलिस थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और वह शराबी पुलिस वाले को अपने साथ ले गए। लोगों का कहना है कि बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाले और बच्चे पर बाइक चढ़ा देने वाले पुलिस कर्मचारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours