पंजाब दस्तक डेस्क: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स का 3 प्रतिशत और महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ाने का फैसला किया है. डीए में 3 फीसदी यानि 34 फीसदी किए जाने के बाद अलग अलग भत्तों में भी बढ़ोतरी होगी. ये बढ़ोतरी जनवरी से लेकर जून 2022 के लिए मान्य होगा.
कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते और राहत का लाभ मिलेगा. ये बढ़ोतरी 7 वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत स्वीकृत फार्मूले पर आधारित है.
मान लिजिए 56,000 रुपये की बेसिक सैलरी पाने वालों को 19,040 रुपए महंगाई भत्ते मिलेंगे और 34 प्रतिशत डीए की गणना करने पर सालाना 19,040*12= 228,480 रुपये मिलेगा. इसका मतलब है कि सालाना आधार पर 20160 रुपए का लाभ मिलेगा.
मान लिजिए किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 18,000 रुपये है तो महंगाई भत्ते के तौर पर 6,120 रुपये मिलेंगे. इसे सलाना जोड़ दें तो 6,120*12= 73,440 रुपये मिलेंगे. इसका मतलब है कि सालाना आधार पर 6490 रुपए का लाभ मिलेगा.
+ There are no comments
Add yours