पंजाब दस्तक डेस्क; पाकिस्तान में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. इस बीच अटकलें लगाई जा रही है कि इमरान खान प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इन अटकलों को हवा तब और मिली जब सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई के महानिदेशक (डीजी) लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम इमरान खान से मिलने पहुंचे.
हालांकि आंतरिक मामलों के मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि इस्तीफे का सवाल ही पैदा नहीं होता है, आखिरी गेंद तक इमरान खान लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इमरान खान शाम को देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान खत के बारे में बातचीत करेंगे.
इमरान खान ने पिछले दिनों दावा किया था कि उनकी सरकार को गिराने के लिए विदेश से साजिश रची गई है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके दावों की पुष्टि करने वाला एक पत्र सबूत के तौर पर उनके पास है.
+ There are no comments
Add yours