शिमला(सुरेन्द्र राणा); मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद भगवंत मान पहली बार पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला पहुंचे. यहां सीएम भगवंत मान ने कहा कि धन की कमी से जूझ रहे विश्वविद्यालय को कर्ज में नहीं छोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि मान के पूर्ववर्ती चरणजीत सिंह चन्नी ने विश्वविद्यालय के बकाया बैंक ऋण को माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन मौजूदा सीएम ने अपने दौरे के दौरान इस बारे में कुछ नहीं कहा.
सीएम मान यहां गुरु तेल बहादुर हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. दरअसल यहां पंजाबी फिल्म व टीवी एक्टर्स एसोसिएशन और यूनिवर्सिटी ने तीन दिवसीय पंजाबी सिनेमा, टेलीविजन और थियेटर को लेकर मेगा शो आयोजित किया था. इसी कार्यक्रम के अंतिम दिन मान यहां पहुंचे थे. इस दौरान सीएम ने कहा कि, ”विश्वविद्यालय को वित्तीय बोझ में नहीं छोड़ा जाएगा. शिक्षकों की सभी लंबित समस्याओं का समाधान किया जाएगा. किसी भी शिक्षक को अपनी मांग पूरी करवाने के लिए पानी की टंकियों के ऊपर चढ़ने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. वे विशेष रूप से शिक्षण कार्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे. ”
+ There are no comments
Add yours