शिमला(सुरेन्द्र राणा); केंद्रीय ट्रेड यूनियन की हड़ताल में पोस्ट ऑफिस कर्मचारी भी शामिल हुए और सोमवार को मुख्य डाकघर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पूरे जिले के डाक कर्मचारी हड़ताल पर रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
डाक कर्मचारी यूनियन जिला शिमला के महांमत्री पुरषोत्तम चौहान ने कहा कि उनकी मुख्य मांगे नई पेंशन को खत्म कर ओल्ड पेंशन को लागू करना, डीए में बढ़ोत्तरी और खाली पदों को भरना है। उनका कहना था कि कोविड काल में सरकार ने उनका डीए रोक दिया था लेकिन अब स्थिति अच्छी है तो अब उनका डीए दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो दिन तक चलने वाली उनकी हड़ताल के बाद भी अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।
बता दें कि ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज यूनियन और आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआइबीओए) के आह्वान पर दो दिनों तक भारतीय स्टेट बैंक को छोड़ प्रदेश के अधिकतर बैंककर्मी हड़ताल पर हैं। निजीकरण के खिलाफ और ईपीएफ में ब्याज की कटौती के विरोध समेत विभिन्न मांगों को लेकर केंद्रीय श्रम ट्रेड यूनियन दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों ने भी हड़ताल कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हड़ताल के चलते बैंक, बीमा, डाक घर समेत विभिन्न कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है।
+ There are no comments
Add yours