शिमला(सुरेन्द्र राणा); पंजाब की गाड़ियों से प्रतिबंधित झंडे हटाने का मामला तूल पकड़ गया है। अब ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ संस्था की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम आए एक लेटर में धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है कि 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराया जाएगा।
पत्र में SFJ की तरफ से इस कार्यक्रम के लिए 50 हजार डॉलर जुटाने की बात भी कही गई है। पत्र में साफ तौर से SFJ ने हिमाचल में भिंडरावाले की फोटो और खालिस्तानी झंडे लगी गाड़ियों को रोकने पर ऐतराज जताया है।
+ There are no comments
Add yours