चंडीगढ़(सुरेन्द्र राणा) नगर निगम कार्यालय के बाहर चंडीगढ़ फुटपाथ साइकल एंड रेहड़ी फडी वर्कर यूनियन रिलेटेड नेशनल एसोसिएशन स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया के सारे कमेटी मेंबरों ने अपना विरोध दर्ज कराया। समय में नगर निगम के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गई जो माननीय उच्च न्यायालय को दी जाएगी।
इस विषय को लेकर यूनियन के अध्यक्ष राम मिलन गौड, गुड़िया देवी, विजय कपूर, चेतन शाह रामपाल ,अयोध्या प्रसाद कैलाश राव, राजेंद्र प्रसाद मोहनलाल और शैलेंद्र सभी नेताओं ने विरोध जताया है उनका कहना है कि जो पीवीसी का चुनाव हो रहा है यह बिल्कुल गलत तरीके से हो रहा है। 3 सीटों को सिलेक्शन कर दिया गया और 2 सीट एक एसी और 1 विकलांग के लिए चुनाव कराया गया जब सिलेक्शन होना था तो पांचों को कर देना था सिर्फ 2 सीटों के लिए क्यों चुनाव कराया गया। इस विषय को लेकर विरोध था और यूनियन के जो नॉमिनेटेड मेंबर थे उनको चुनाव नहीं लड़ने दिया गया उनका नामांकन का उनको ना ही जवाब दिया गया और उनका नामांकन भी साथ में रख लिया इसके विरोध में यूनियन संघर्ष तेज करेगी और 28 तारीख को फिर मीटिंग होगी।
+ There are no comments
Add yours