पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष ने हिमाचल के CM द्वारा संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरांवाले के सिख झंडे और चित्र के संबंध में दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।
इसको लेकर SGPC के अध्यक्ष ने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने जयराम ठाकुर को पत्र भी लिखा है।
धामी ने कहा कि राज्य के मुखिया हर समुदाय की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, उनका सांप्रदायिक बयान देश की शांति को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत एक बहु-धार्मिक और बहुभाषी देश है, जिसमें सभी को धार्मिक स्वतंत्रता है। संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरांवाला सिखों के राष्ट्रीय शहीद थे, जिन्हें सिख समुदाय के सर्वोच्च धर्मस्थल श्री अकाल तख्त साहिब से शहीद की उपाधि से नवाजा गया था।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई सिख धर्मस्थल हैं, जहां जा रहे सिखों की गाड़ियों को रोक कर निशान साहिब और सिख शहीदों के चित्रों को उनके वाहनों से जबरन हटाया जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मुद्दे पर पुलिस प्रशासन को रोकने के बजाए राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिख भावनाओं के खिलाफ बयान दिया है। संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरांवाले की तस्वीर पर सवाल उठाना उनके लिए जायज नहीं है।
+ There are no comments
Add yours