पंजाब दस्तक(सुरेंद्र राणा); पंजाब के सीनियर एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू ने राज्य के नए एडवोकेट जनरल का पद संभाल लिया है। शनिवार को CM भगवंत मान और गवर्नर की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
AG का चार्ज संभालने के बाद उन्होंने कहा कि वह सिर्फ 1 रुपया सैलरी लेंगे। बाकी पैसा अमृतसर ईस्ट के मकबूलपुरा में नशा पीड़ितों को दान देंगे। यह इलाका नवजोत सिद्धू और बिक्रम मजीठिया को हराने वाली आप विधायक जीवनजोत कौर के क्षेत्र में आता है।
इससे पहले भी एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू का नाम चर्चा में रह चुका है। उस वक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाया गया था। इसके बाद तत्कालीन एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने इस्तीफा दे दिया। फिर चरणजीत चन्नी को CM बनाया गया। उस वक्त चर्चा हुई कि वह पंजाब के नए एडवोकेट जनरल होंगे। हालांकि कांग्रेस की आपसी कलह के कारण उनकी नियुक्ति सिरे नहीं चढ़ सकी थी।
+ There are no comments
Add yours