पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब में अब फोटो पर सियासत शुरू हो गई है। नए सीएम भगवंत मान के कार्यालय में वादे के मुताबिक उन्होंने शहीद ए आजम भगत सिंह और डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीरें लगाई हैं। इसकी तस्वीरें बाहर आई तो विरोधियों ने आलोचना शुरू कर दी। BJP के महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा कि यहां पहले महाराजा रणजीत सिंह की फोटो लगी थी। उसे हटा दिया गया है।
उन्होंने माफी मांगकर तुरंत फोटो वापस लगाने के लिए कहा है। कहा गया जब कैप्टन और बादल CM थे तो ऑफिस में महाराजा रणजीत सिंह की तस्वीर लगी थी। अब भगवंत मान के CM बनते ही उस तस्वीर को हटा दिया गया। हालांकि अधिकारिक तौर पर सरकार या सीएम कार्यालय ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
महात्मा गांधी को लेकर भी उठ रहे सवाल
सीएम कार्यालय में डॉ. अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के साथ महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर विरोधी राजनीतिक दल कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने से ऐतराज नहीं होना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours