शिमला(सुरेन्द्र राणा); राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को होली उत्सव की शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने कहा कि रंगों के त्यौहार होली का अपना महत्व है तथा इसकी विशेष पहचान है। उन्होंने आशा जताई कि होली का यह त्यौहार मित्रता की भावना को सुदृढ़ करेगा तथा देश की एकता और अखण्डता को और मजबूती प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि होली भाई-चारे की भावना को प्रदर्शित करने वाला विशिष्ट त्यौहार है, जो हमें आपसी सहयोग और मित्रता का सन्देश देता है। उन्होंने आशा जताई कि यह त्यौहार देश की एकता और अखण्डता को और सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगा।
+ There are no comments
Add yours